Latest News

शनिवार, 28 सितंबर 2019

टोल प्लाजा संचालकों विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28/09/19 वाहनों से जबरन वसूली किये जाने का लगाया आरोप।

उरई ।जालौन।आटा टोल प्लाजा पर उसके संचालकों व कर्मचारियों द्वारा वाहनों से जबरन वसूली तथा गणमान्य लोगों के साथ आये दिन की जा रही मारपीट की घटनाओं से आजिज आकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर भारत सरकार के परिवहन मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को भेंट कर टोल प्लाजा पर की जा रही गुण्डाई व अवैध वसूली को बंद करवाये की मांग उठाई।

इस मौके पर प्रमुख रूप से अमित पाण्डेय, नेतराम निरंजन, मतबूल चंदेल, मजहर खान, अरविंद सेंगर, करन सिंह, संतोष सिंह चौहान, अमित दुबे अजनारी, सोनू राजावत, राजकुमार वर्मा, प्रशांत सिंह, अंजनी कुमार, विवेक यादव, फिरोज मंसूरी, अरविंद त्रिपाठी भूपेन्द्र सिंह यादव सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने कलैक्ट्रेट पहुंच कर आटा टोल प्लाजा कर्मचारियों की मनमानी व वाहनों से जबरन वसूली किये जाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की जिससे वहां से निकलने वाले लोकल वाहन चालको के साथ  ब टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision