Latest News

शनिवार, 28 सितंबर 2019

उघोग समागन तथा प्रदर्शनी का समापन समारोह सम्पन्न#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 28/09/19 विभागीय तथा अफसरों तथा उधमियों ने हाथ कागज के  विकास पर बनाई रणनीति

उरई(जालौन)। शनिवार को दो द्विवसीय उद्यम समागम एवं एक जिला एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी.) प्रदर्शनी का समापन समारोह विजय श्री पार्टी लाज  कालपी मे को सम्पन्न हुआ। 

 कार्यक्रम के दूसरे दिन एम.एस.एम.ई .विकास संस्थान कानपुर तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र जालौन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम मेविभागीय अधिकारियों तथा मौजूद उद्यमियों ने अपने - अपने सुझाव प्रकट किये।इस अवसर पर जिला उद्योग केन्द्र जालौन के उपायुक्त पी.सी पाठक ने उद्यमियों को गोष्ठी को सेबोधित करते हुये बताया कि उ.प्र. सरकार के एक जिला एक उत्पाद में चयनित कालपी का हाथ कागज उद्योग को जिला नावार्ड, केयर बोर्ड, एमएसएमई, जिला खादी वोर्ड आदि अधिकारियों के सहयोग से जल्द ही तेजी से विकास करेगा।

 इसी बीच हाथ कागज उद्यमियों द्वारा भी सुझाव रखे गये तथा जिला नावार्ड अधिकारी प्रेम प्रकाश से उ0प्र0 हाथ कागज निर्माता समिति के अध्यक्ष पं नरेन्द्र कुमार तिवारी ने अपना सुझाव रखते हुये कहा कि नावार्ड के अधिकारी अगर सप्ताह में एक दिन उद्यमियों के बीच बैठकर मीटिंग करले तो बैंकर्स जरुर सहयोग करेगा। जिस जिला नावार्ड अधिकारी ने गोष्ठी में कहा कि मै पंद्रह दिन में एक बैठक करेगें।समापन समारोह में केयर वोर्ड अधिकारी रज्जन तिवारी, एमएसएमई उप निदेशक बेल्ला दुरुई, जिला खादी वोर्ड अधिकारी आर.डी वर्मा, जिला एनआरएलएम अधिकारी धमेन्द्र जैन व एमएसएमई विकास अधिकारी के.पी शील आदि ने अपने - अपने विभाग की योजनाओं का बखान किया तथा उसके लाभ गिनाकर उद्यमियों का दिल जीतने का कार्य किया।

 इस मौके पर आर.पी संख्यवार, पी.सी, रजत गौतम, रंजीत सिंह, निर्दोष कुमार, मण्डली ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केंद्र कालपी के प्राचार्य शिशुपाल गोयल, जैम पोर्टल के विशेषज्ञ भूपेंद्र सिंह, उद्योग विभाग के आर.पी शाख्वार, निर्दोष बाबू, विजय गांधी, नवीन गुप्ता, रविन्द्र नाथ गुप्ता, प्रेम कुमार गहोई, संजय गुप्ता, राजकुमार पतारा, सलीम अंसारी, सिंटू गुप्ता ने विचार प्रकट करते हुये कागज उद्योग को बढ़ावा देने की अपेक्षा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision