(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 16/09/19 यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 1 मी. 70 से.मी पंहुचा ऊपर।
उरई ( जालौन ) यमुना नदी मे कोटा बैराज बांध से छोडे गये पानी के चलते यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान 108 मी.को पार करते हुए 1 मी. 70 से.मी. ऊपर पहुच गया है ! जिससे नदी के किनारे वसे गॉवों मे पानी पंहुच गया तथा अनेक गॉवो का सम्पर्क कालपी से टूट गया है ! अभी भी जल स्तर तेजी के साथ बढ रहा है ! वही केन्द्रीय जल आयोग के कर्मचारी ज्ञानचन्द्र,रुपेश कुमार,मनोज कुमार बढते हुए जल स्तर की नाप करने मे लगे हुए है वही रिटायर कर्मचारी हरदयाल का टीम को पूरा सहयोग मिल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें