(पंकज गोविंद राव की रिपोर्ट) लुधियाना:सरकारी दावों के बीच आए दिन महिलाओं को खासकर बच्चियों के खिलाफ अपराध रुक नहीं रहे हैं। ताजा मामला लुधियाना के थाना जमालपुर एरिया में भामियाँ कलां का जहां 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। पुलिस थाना जमालपुर के एसएचओ गुरभजन सिंह ने बताया कि बच्ची का परिवार एक जमीदार के पास काम करता है और उसी के घर में रहता है। देर रात कोई व्यक्ति परिवार के साथ सो रही बच्ची को उठाकर ले गया। सुबह तड़के सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ बच्ची की तलाश शुरू की।
जिसे कुछ ही दूरी पर झाड़ियों से बरामद किया गया। बच्ची खून से लथपथ थी। उसे तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। उन्होंने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है। हालांकि बच्ची की स्थिति अभी खतरे से बाहर है। एक नौजवान को भीड़ ने पकड़ लि उया था तो उसने अपना नाम बबलू बताया था। लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार होने में सफल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पर, घटना के बाद पीड़ित परिवार सहमा हुआ है और उसने पुलिस व प्रशासन से इंसाफ की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें