(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 29/08/19 कानपुर. कानपुर और रामपुर में शनिवार देर रात रामलीला के मंच पर एक बार फिर जमकर अश्लीलता परोसी गई. कानपुर जिले के रायपुरवा में स्थित रामलीला मैदान में अश्लील डांस परोसा गया. बार बालाओं ने रामलीला के मंच पर ठुमके लगाए. देर रात तक तेज आवाज पर फिल्मी गानों पर डांस का सिलसिला चलता रहा. थाने से चंद कदमों की दूरी पर धार्मिक आयोजन की परमिशन पर बालाओं का डांस हुआ लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
इसी कड़ी में रामपुर के कोतवाली मिलक इलाके के रामनगर गांव में बार बालाओं ने रामलीला के मंच पर ठुमके लगाए. इस दौरान बार बालाओं के ठुमकों पर लोग जमकर नोट लुट रहे थे. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन से बिना अनुमति लिए बार बालाओं के डांस का आयोजन किया गया था. फिलहाल पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए है....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें