Latest News

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

आज चांद की तीसरी तारीख मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुआ#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट) 03/09/19 आज चांद की 3 तारीख को मोहर्रम का जुलूस दलेल पुरवा से होता हुआ अनवरगंज फूल वाली गली से नई सड़क परेड चौकी से यतीम खाने होता हुआ कर्नलगंज पहुंचा।जहां थाना प्रभारी निरीक्षक रामाकांत पचोरी की कस्टडी में वह S10 के मेंबरों के सहयोग से इन मोहल्लो से गुजरता हुआ शांति पूर्वक जुलूस संपन्न हुआ। हमारे प्रशासन की मेहनत व पुलिस बल की सहायता  से मोहर्रम का जुलूस शांति पूर्वक एरिया से गुजरता हुआ अपनी सीमा पर जाकर संपन्न हुआ हमारे प्रशासन हमारे S10 के मेंबरों को चुस्ती फुर्ती से जुलूस  के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे।और
आला अधिकारियों के आदेशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक पुलिस प्रशासन  S10 के मेंबर ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई
👇👇👇👇👇👇👇👇


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision