(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट) 17/09/19 कानपुर: व्यक्ति का नाम दिनेश चंद्र कुशवाहा पुत्र राजेश कुशवाहा रावतपुर गांव का रहने वाला है ।
दिनेश अपनी पत्नी को नरवल में छोड़ कर वापस आ रहा था। तभी अचानक आज सुबह तकरीबन नौ बजे रोड पर गड्ढा होने के वजह से बाइक सवार अपनी बाइक को जैसे ही साइड में खड़ी किया वैसे ही फजलगंज की तरफ से तेज रफ्तार आ रही रोडवेज बस ( बस नंबर UP 77 AN 2509) किदवई नगर ने बाइक सवार को बहुत तेज टक्कर मारी ।बस की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि बस का अगला टायर सीधे व्यक्ति के सिर पर चढ़ गया।मौके पर ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया ।
मौके पर पहुँची फजलगंज पुलिस फ़ोर्स ने भाग रही रोडवेज बस को दौड़ा कर विजय नगर चौराहे पर पकड़ा।पोस्टमार्टम के बाद घर पहुँचा शव परिवार में मचा कोहराम। लड़की और लड़के का रो रो कर हुआ बुरा हाल पत्नी ओर माता पिता हुए बदहवास।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें