Latest News

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

बुढ़वा मंगल की तैयारी जोरों पर#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)05/09/19उरई (जालौन) आने वाले मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाने वाला बुढ़वा मंगल की तैयारी जोरों पर है जहां पर झूलो वालों ने अपने झूले कसने शुरू कर दिए और मंदिर पर साफ-सफाई से लेकर मंगल पर पूजा पाठ की तैयारी  होने लगी बताते चले उरई शहर के अंदर बुढ़वा मंगल को एक विशाल भंडारे के साथ साथ साथ मेला भी लगता है जिसमें गांव से लेकर शहर के सभी भक्तगण मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए सुबह से ही बड़ी बड़ी लंबी लाइनों कतारों में लग जाते  बुढ़वा मंगल जनपद के सभी मंदिरों में पूजा-पाठ के साथ साथ  भंडारे का आयोजन होता है बुढ़वा मंगल पर उरई  शहर का ठडेश्वरी  मंदिर खास रहता क्योंकि इस दिन ठडेश्वरी  मंदिर पर एक विशाल मेले का आयोजन होता है जो कि तीन-चार दिन तक मेला चलता  और लोगों की लंबी-लंबी कतारें भी लगी रहती  सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी  पांव जमाए रहती  और सारे मंदिरों पर पुलिस की चप्पे-चप्पे पर नजर रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision