Latest News

मंगलवार, 10 सितंबर 2019

बसपा का झंडा लगा बगैर हेलमेट पहन बाइक चला रहा दरोगा उड़ा रहा है कानून की धज्जियां#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)10/09/19 उरई(जालौन )आम लोगों को कानून का पाठ पढ़ा कर परिवहन नियमों का पालन करने की हिदायत देने वाला दरोगा स्वयं वर्दी पहनकर अपनी बाइक में बहुजन समाज पार्टी का झंडा लगा बगैर हेलमेट निर्भय होकर कानून की धज्जियां उड़ाता घूम रहा है ।भारत सरकार द्वारा परिवहन नियमों में कड़ाई करने के बाद प्रदेश सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को सख़्ती से लागू करने की दिशा में जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले अपने विभाग पर ही शिकंजा कसा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले उप निरीक्षकों तथा कांस्टेबलों का समन शुल्क काट कर भविष्य में ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। 

परिणाम स्वरूप जनपद जालौन की पुलिस एवं आम लोगों में कानून का खौफ व्याप्त हुआ और आम जन अधिक से अधिक ट्रैफिक नियमों का पालन करने का प्रयास करने लगे लेकिन कानून का रखवाले कहे जाने वाली पुलिस के उपनिरीक्षक ने स्वयं कानून की ऐसी धज्जियां उड़ाई की आम आदमी विस्मित हो गया । वाकया आज मंगलवार मोहर्रम के दिन का है जब रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में ताजियों का मातमी जुलूस बाजार से गुजर रहा था।

उसी समय बहुजन समाज पार्टी का झंडा लगी मोटरसाइकिल चलाता हुआ वर्दीधारी कैप लगाए उपनिरीक्षक बगैर हेलमेट के जुलूस के आगे आगे चलता हुआ दिखाई दिया। पहले तो आम लोगों ने समझा कि यह उपनिरीक्षक ताजिया ड्यूटी में है लेकिन जानकारी करने पर पता चला कि वह रामपुरा थाने का नहीं बल्कि आसपास किसी अन्य थाने का उपनिरीक्षक है।
 विचारणीय बात यह है कि उक्त उपनिरीक्षक भले ही किसी आसपास के थाने का हो लेकिन वर्दी पहनकर बहुजन समाज पार्टी का झंडा लगाकर बगैर हेलमेट पहने आम रास्तों में घूमना यह प्रदेश सरकार को खुली चुनौती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision