(जीत सिंह की रिपोर्ट की रिपोर्ट) 12/09/19 कानपुर। रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित अनवरगंज स्टेशन गेट कें सामने पिकअप ने गणेश विसर्जन से लौट रहे स्कूटी सवार युवक को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे स्कूटी छतिग्रस्त हो गई और स्कूटी सवार को चोटें भी आईं।
गुरुवार को रात करीब 10 बजे अनवरगंज स्टेशन गेट कें सामने पिकअप ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर भागने लगा। लोगों ने पीछा कर गाड़ी को अफीम कोठी चौराहे पर पकड़ा लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।मौके पर मौजूद एसआई मुन्ना सिंह चौहान ने गाड़ी को अपने साथ थाने ले आए। ड्राइवर राजवीर नशे की हालत में था। गाड़ी में ओवरलोड समान भरा हुआ था। गाड़ी क़ी आगे क़ी नेम प्लेट पर नंबर की जगह मलिक का नाम लिखा था। वहीं स्कूटी मलिक का पुलिस ने इलाज कराया और तहरीर ले कर कार्यवाही शुरू कर दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें