Latest News

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

जिला जज ने हिंदी में कार्य करने पर दिया बल#Public Statement



👉(विकास श्रीवास्तव,जीत सिंह की रिपोर्ट) 13/09/19 कोर्ट में 14 सितम्बर से 21 सितम्बर तक मनाया जायेगा हिंदी दिवस सप्ताह

👉 हिंदी संवर्द्धन के लिए आयोजित होगी कई प्रतियोगिताएं अधिवक्तागण करेंगे प्रतिभागिता

कानपुर। हिन्दी विधि प्रतिष्ठान द्वारा हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर जिला जज की उपस्थित में हिन्दी सप्ताह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि कानपुर नगर के जिला जज व हिंदी विधि प्रतिष्ठान के अध्यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में जिलाजज अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हिन्दी का विधि क्षेत्र में विशिष्ट स्थान है, न्यायालयों में हिंदी का प्रयोग कर्मचारी, अधिवक्ताओ, कर्मचारियो तथा न्यायाधीशों द्वारा एक सशक्त माध्यम है, जिनके द्वारा हर व्यक्ति व वादकारियों को न्यायालय आदेशों व प्रक्रिया को समझने में सुविधा होती है कि उसके प्रकरण में क्या कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा हिंदी हमारी मातृभाषा है इसको बढावा देना चाहिये और इसके लिए सभी को जागरूक करना व होना चाहियें। सचिव अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा आज हिंदी सप्ताह की शुरूआत की गयी है जो 14 से 21 सितम्बर तक मनाया जायेगा। पूरे सप्ताह अलग अलग प्रतियागिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अधिवक्ता साथी भाग लेंगे और जिसका मूल उददेश्य हिन्दी भाषा के लिए विकास की भावना को लोगों में जगताना होगा।

 इस दौरान निबंध, लेखन, संगोष्ठी आदि द्वारा हिन्दी भाषा के विकास और उसके उपयोग के लाभ व न उपयोग की हानि बताई जायेगी। कार्यक्रम में लायर्स एसो0 अध्यक्ष दिनेश शुक्ला, महामंत्री वीर बहादुर सिंह, बार महामंत्री कपिलदीप सचान, डीजीसी क्रिमनल दिलीप अवस्थी, डीजीसी सिविल नीलम शर्मा, अधिवक्ता रवीन्द्र शर्मा,अजय भदौरिया, अल्का गुप्ता, संजय सिंह, जितेन्द्र सिंह भदौरिया, विक्रम सिंह, सुरेश सिंह चैहान, पीयूष सिंह, आयुष राणा आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision