(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 13/09/19 उरई (जालौन) रेलवे स्टेशन के पास स्थित गांधी इंटर कॉलेज में स्थित गांधी प्रतिमा को अराजकतत्वों ने खंडित कर दी। जानकारी प्राप्त होते ही कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंच कर कृत्य की निन्दा करते हुए धरना दिया।उरई स्थित गांधी इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार के ऊपर स्थित गांधी प्रतिमा को किन्हीं अराजकतत्वों ने खंडित कर दी। इसकी जानकारी जैसे ही कांग्रेस, सपा नेताओं को मिली,सभी नेता इंटर कॉलेज पहुंच गए,और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर आक्रोशित हो गए। इस घटना की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तुरंत ही अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह, शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा ने मौके पर पहुंच कर नेताओं को समझा कर क्षतिग्रस्त प्रतिमा को सही कराया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें