(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट)17 सितंबर 2019 बाराबंकी में मंगलवार को अवैध संबंधों को लेकर हैवानियत की सारी हदें पार हो गईं जहां एक कलयुगी महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया वारदात के बाद मृतक के परिवार में मातम पसर गया और गांव में सनसनी का माहौल है वारदात के बाद मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी फरार बताया जा रहा है सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
वारदात कुर्सी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की है जहां एक शख्स को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया।अपर पुलिस अधीक्षक आरएस गौतम ने बताया कि मृतक का सिर खेत की मेड़ पर रखकर पहले उसका गला धारदार हथियार से काटा गया और फिर उसका चेहरा ईंट से बुरी तरह कुचल दिया गया इस वारदात के बाद परिजनों की तहरीर पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें