Latest News

बुधवार, 18 सितंबर 2019

दरोगा ने दिखाया वर्दी का ख़ौफ़, कहा कहना मानो नही तो भेज दूँगा जेल#Public Statement


 (वीरेंद्र शर्मा,की रिपोर्ट)18 सितम्बर 2019 कानपुर:थाना कल्यानपुर के नावशीलधाम चौकी के अंतर्गत दरोगा ने की लड़कियों से बत्तमीजी  लड़कियों का कहना कि आये दिन ऑफिस में आके रुपयों की मांग करता था  आज तो एस आई तेज वीर ने हद ही कर दी।अपनी वर्दी का धौस दिखाते हुए!कहा जब  तक हमें रुपया नही मिलेगा तब तक कोई ऑफिस नही चलेगा। पीड़ित लडकियो को अपना नम्बर देकर के थाने आने को कहांं जब लडकिया थाने आयी तो एस आई  राजवीर ने लड़कियों को बाहर ही रोक दिया और कहा कि अगर मीडिया को बताया तो तुम सबको विभिन्न धराओ में मुकदमा लिख के जेल भेज दूँगा।

लडकियांं दहसत में आकर एसओ अश्वनी पाण्डेय  जी से मिलना है कहा लेकिन एस आई राजवीर ने लड़कियों की एक न सुनी  औऱ थाने में ही गंदी गंदी गाली देना शुरू कर दी तब लड़कियों ने कहा कि हमें आप से बात नही करनी लेकिन एस आई राजवीर ने यह भी नही समझा कि  थाने में महिला सिपाही भी है महिला सिपाही को बुला ले मगर ये उचित नही समझा औऱ लड़कियों को जबरदस्ती थाने में बैठा दिया  और अपना आपा खो बैठे और बोला ज्यादा से ज्यादा मेरा ट्रांसफर ही कर सकते हो और क्या कर सकते हो अगर कोई मेरी बात नही सुनेगा तो मैं इन लड़कियों के खिलाफ वादी बनकर मुकदमा मै खुद ही लिखवा दूँगा  तब देखे कौंन अधिकारी मेरा कुछ करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision