(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 18/09/19 पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ सतीश कुमार की बाढ़ ग्रस्त ग्रामवासियो से विशेष अपील, सुरक्षा दृष्टि से बाढ़ से बचने के लिए व्यक्ति ऊंचे स्थान पर रहें- एसपी
उरई (जालौन)यमुना एवं बेतवा व अन्य नदियां जो खतरे के निशान से काफी ऊपर चल रहीं है। जिससे हालात बाढ़ जैसे हो गए है और नदियों के किनारे पर बसे गांवो में सतर्कता की जरूरत है इसलिए लोग सुरक्षित और ऊंचे स्थान पर रहें कोई भी परेशानी के लिए 100 नंबर, नजदीकी थाना व पुलिस से संपर्क कर सूचना दें। उक्त एडवाइजरी पुलिस अधीक्षक ने जारी की है। जनपद में बाढ़ से हालात खराब हो गए है और लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि लोग सुरक्षित रहें। जहां खतरा होने की संभावनाएं है वहां विशेष चौकसी बरती जा रहीं है समय समय पर सूचनाओं को आदान प्रदान हो रहा है। परंतु जिस हिसाब से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है, बाढ़ आने के कारण जलीय जीव जैसे मगरमच्छ, जहरीले सांप, कीडे आदि पानी के साथ ग्रामीण इलाके में आ सकते हैं, जिसमें जानमाल का खतरा हो सकता है।
जिससे कोई भी व्यक्ति पानी में तैरना जानते हुए भी व्यक्ति की सुरक्षा द्रष्टि से पानी में न जाये। उबड़ खाबड़ होने के कारण जगह जगह पानी भरा हुआ है जिससे गहराई का पता नहीं चलता है। कहा कितना पानी है इसकी थाह लेना संभव नहीं है इसलिए कोई भी पानी में बने टापुओ या फिर बीच में न जायें। एक दो व्यक्तियों के डूबने की सूचना आई जिसके संबध में सभी लोगो को सलाह दी जाती है कि सुरक्षा द्रष्टि से जो उपाय बताए गए है उनका प्रयोग करें ताकि वों खुद सुरक्षित रहे और लोगो को सुरक्षित रख सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें