(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 20/09/19 पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है हर घर में पौधा लगाना है -- जीतू सिंह कुशवाहा
उरई (जालौन) हिंदुस्तान नौजवान फोर्स वृक्षारोपण कार्यक्रम झलकारी बाई पार्क कोंच बस स्टैंड चौकी के पास किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा कोंच बस स्टैंड चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदुस्तान नौजवान फौज के संस्थापक ओम जी गुर्जर ने की कार्यक्रम की शुरुआत शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा व चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित को माला पहनाकर हुई फिर उसके बाद शहर कोतवाल को ओम जी गुर्जर ने स्मृति चिन्ह सप्रेम भेंट दिया जिला प्रभारी जीतू सिंह कुशवाहा ने शहर कोतवाल को माल्यार्पण किया तथा एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद हिंदुस्तान नौजवान फोर्स के संस्थापक ओम जी गुर्जर ने शहर कोतवाल शिव गोपाल वर्मा के साथ वृक्षारोपण किया वहीं कार्यक्रम में उपस्थित कोच बस स्टैंड चौकी इंचार्ज संजीव दिक्षित के साथ-साथ जिला प्रभारी जीतू सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष चांद मंसूरी और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी वृक्षारोपण किया इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने संस्था के साथ-साथ पर्यावरण पर अपने-अपने विचार रखे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उरई कोतवाल, शिव गोपाल वर्मा व हिन्दुस्तान नौजवान फोर्स के पदाधिकारि ओम जी गुर्जर (राष्ट्रीय संस्थापक), हरिमोहन पांचाल(राष्ट्रीय संगठन मंत्री), शिवकांत दौदेंरिया(बुंदेलखंड प्रभारी), चाँद मंसूरी (जिला अध्यक्ष), जीतू सिंह कुशवाहा(जिला प्रभारी), इमरान मंसूरी(जिला संयोजक), अब्दुल सलाम(जिला संगठन मंत्री), दीपक पटेल(जिला मंत्री), ब्रम्हकुमार यागिक(जिला उपाध्यक्ष), जिम्मी(जिला सचिव), विनय पांचाल(संचालक), सभी लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है हर घर में पौधा लगाना है
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने अपने-अपने विचार रखे वहीं जिला प्रभारी जीतू सिंह कुशवाहा ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए हर घर में पौधा लगाना जरूरी है तभी हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त हो सकेगा पर्यावरण बहुत ज्यादा दूषित हो रहा है स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी को पहल करनी चाहिए पौधे लगाने से कुछ नहीं होगा पौधों को बड़ा करना होगा और वृक्षों की कटाई बिल्कुल बंद होनी चाहिए तभी हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सभी को ऑक्सीजन देने के लिए सक्षम हो पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें