(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से आकाश सविता की रिपोर्ट) 20 सितंबर 2019 शाहजहांपुर यौन शोषण केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को आखिरकार यूपी पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही स्वामी चिन्मयानंद ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।
एसआईटी ने दावा किया है कि चिन्मयानंद ने पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाने में अपनी गलती स्वीकार की है। चिन्मयानंद कहा कि मुझे अपने कृत्य पर शर्म आती है।
एसआईटी प्रमुख नवीन अरोड़ा ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद ने अपने खिलाफ लगे लगभग सभी आरोपों को स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि वह अपने इन कार्यों से शर्मिंदा हैं।बता दें कि इससे पहले एसआईटी ने तबीयत बिगड़ने पर चिन्मयानंद को गुरुवार को लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया था। हालांकि आयुर्वेदिक इलाज की इच्छा जताने पर चिन्मयानंद को शाहजहांपुर स्थित मुमुक्षु आश्रम वापस ले जाया गया था।
एलएलएम की छात्रा के यौन उत्पीड़न केस में गिरफ्तार स्वामी चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया। साथ ही उनके तीन सहयोगी युवकों को भी एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों युवकों पर ब्लेकमेलिंग में शामिल होने का आरोप है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें