Latest News

सोमवार, 23 सितंबर 2019

हाय राम मैं क्या करूं मुझे झूठा मुकदमा मिल गया दुहाई है दुहाई#Public Statement


(विरेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट)23 सितंबर 2019कानपुर: अपराधिक इतिहास होने के कारण अपने भाई के आड़ में छुप रहा वांछित अपराधी ललित दुबे उर्फ सत्यम दुबे थाना कल्याणपुर व थाना पनकी से वंचित चल रहे अपराधी ललित दुबे का विवाद बीते बुधवार को थाना कल्यानपुर के अंतर्गत आवास विकास नंबर 3 में हुआ था खुद थाना कल्याणपुर से वंचित व अपने ऊपर करीबन 22 से 24 मुकदमे होने के चलते भाई सुंदरम दुबे का सहारा लेकर साजिशन मुकदमे में अभिषेक सिंह उर्फ सीटू यादव को फसाने की कर रहा है।


साजिश ललित दुबे का उठना बैठना कई बड़े नेताओं के साथ होने के कारण इतने मुकदमें होने के बावजूद भी पनकी थाने की टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट से बाहर है अपराधी ललित दुबे बीते बुधवार को हुए आवास विकास नंबर 3 में हुई लड़ाई झगड़े को कुछ लोग द्वारा तूल दिया जा रहा है जहां 18 सितंबर 2019 को थाना कल्याणपुर के आवास विकास नंबर 3 के शिव मंदिर के पास शाम करीब 6 बजे हुई लड़ाई झगड़े में सुंदरम दुबे द्वारा बताया गया था कि वहां अपने मित्र अभिषेक पांडे उर्फ नितिन के जन्मदिन में आवास विकास नंबर 3 आया था।और लौटते समय उस पर सीटू यादव और कई अज्ञात लोगों के साथ हमला किया। जिसके बाद शनिवार को खुद सीटू यादव कैमरे के सामने आए।

आपको बता दें कि बीते बुधवार को आवास विकास नंबर 3 में हुए विवाद में अभी तक प्रथम पक्ष सुंदरम दुबे द्वारा अभिषेक सिंह उर्फ सीटू यादव पर कई आरोप लगाएं गए थे,पर शनिवार की शाम अभिषेक सिंह और सीटू यादव खुद कैमरे के सामने आए और अपनी सफाई पेश की सीटू यादव के अनुसार सुंदरम दुबे द्वारा उसके ऊपर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह सभी आरोप बिल्कुल गलत हैं सीटू यादव का कहना है कि सुंदरम दुबे द्वारा जो गोली चलाने का आरोप मुझ पर लगाया गया है। वह बिल्कुल गलत है क्योंकि मेरे दाएं हाथ में काफी चोट लगी हुई है जिससे मैं गोली चलाना तो दूर खाना तक खाने में असमर्थ हूं।

जब इस मामले को तूल पकड़ता देख हमारे संवाददाता द्वारा इसकी छानबीन की गई जिसमें पूरा मामला ही उल्टा पुल्टा पाया छानबीन में पता चला सुंदरम दुबे के साथ तो कोई वारदात ही नहीं हुई दरअसल सुंदरम दुबे वहां गए ही नहीं थे अभिषेक पांडे उर्फ नितिन के जन्मदिन पर तो ललित दुबे उर्फ सत्यम दुबे गया था जो पेशेवर अपराधी है और ललित दुबे उर्फ सत्यम के ऊपर थाना पनकी व थाना कल्याणपुर में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है सूत्रों की मानें तो ललित दुबे का कई लोगों से विवाद चलता रहता है और ललित दुबे द्वारा आए दिन किसी न किसी बेबस लाचार लोगों पर जुल्म किया जाता है।

दरअसल बीते बुधवार को जो लड़ाई झगड़ा हुआ था वह ललित दुबे उर्फ सत्यम दुबे से हुआ था और खुद पर कई मुकदमा होने के वजह से खुद कोई शिकायत नहीं की और अपने भाई सुंदरम दुबे द्वारा पुलिस में सूचना दिलाई जिसमें अभिषेक सिंह उर्फ सीटू, प्रतुल चंद्रा,अभिषेक चौहान,भूरा, राहुल राजपूत,शानू चौहान और सूर्यांश पांडे के नाम पर एक सोची-समझी साजिश के तहत मुकदमा दर्ज कराया है अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस सोची समझी साजिश को बेनकाब कर पाता है य इस पेशेवर अपराधी की जाल में स्वयं फसता है जुड़े रहिये हमारे साथ अभी हो सकता है बड़ा खुलासा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision