(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 23/09/19 उरई (जालौन)उरई कोतवली क्षेत्र के नया पटेल नगर में स्थित एक मकान में हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड में कार्यरत ऑपरेटर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी तब हुई जब मकान से दुर्गंध आ रही थी, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया गया है कि कानपुर जनपद के रनियां के रहने वाले विनोद कश्यप उरई के नया पटेल नगर में रहकर हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे।
जिनका शव आज उनके मकान में मिला। इस बारे में तब पता चला जब उनके कमरे से दुर्गंध आई तो मोहल्लेवालों को संदेह हुआ तो यह उनके मकान में गये, जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला तो कमरे में शव पड़ा हुआ था। जिसे देख मोहल्ले वालों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच में जुट गई और हिन्दुस्तान लीवर कम्पनी के लोगों को अवगत कराया जो मौके पर पहुँचे। उनसे पता चला कि मृतक कई दिनों से बीमार था और दो दिन से कम्पनी नहीं आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को इसकी सूचना दे दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें