(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)25/09/19 उरई।जालौन। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का खंड विकास अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। दो दिन से खराब इनवर्टर से बच्चों की पढ़ाई तथा अंधेरे में रहने तथा दूषित पानी की शिकायत पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल सही कराने के निर्देश दिये।कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में व्यवस्थाये सुधरने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जितनी बार इसका निरीक्षण किया गया कुछ न कुछ खामियां मिलती रही है।
आवासीय विद्यालय में गरीब असहाय निर्धन परिवार की बच्ची निशुल्क शिक्षा ग्रहण करते उनके रहने खाने-पीने के अलावा किताबें का आदि की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाती है सरकार द्वारा लाखों रुपए पानी की तरह बहा दिए जाते हैं। उस धन का कैसे बंदरबांट होता है इसका जीता जागता उदाहरण स्थानीय कस्तूरबा गांधी आवासीय में देखने को मिला जाएगा। गुणवत्ता विहीन खाना, मसाले मिलावटी तथा सस्ते उपयोग होने से गरीब मजलूम परिवार की बेटियों को मजबूरन खाने से बीमार तक हो जाने जैसी कई घटनाएं घटित हुई इसकी पुष्टि स्वम उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला निरीक्षण में पायी।
उन्होंने खाने की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाया था जिसके चलते कई छात्राओं का इलाज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ था। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी ने महिमा विद्यार्थी उक्त आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तो पाया कि इनवर्टर खराब है जिसमें बच्चों को अंधेरे में रहने की मजबूरी है। इतना ही नहीं इस विद्यालय के बच्चों को दूषित पानी पिलाया जा रहा है। विद्यालय में लगा हैंडपंप से दिनों से गंदा पानी निकल रहा है आज तक उसे ठीक नही कराया गया है। इस मौके पर वार्डेन साधना निरंजन को निर्देशित किया गया कि उक्त व्यवस्था को शीघ्र दुरुस्त कराया जाये तो वहीं जल निगम को सूचित कर हैंडपम्प को ठीक कराया जाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें