Latest News

बुधवार, 25 सितंबर 2019

एसडीएम ने मतदान प्रशिक्षण हेतु बीएलओ की बैठक ली#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25/09/19 उरई।जालौन। मतदान प्रशिक्षण कार्य हेतु उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में सभी बीएलओ की बैठक ली तथा अंतिम 30 सितंबर तक कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। नये मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने तथा नाम संशोधन तथा मृतक के नाम हटाने समेत मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए 30 सितंबर तक कार्य में तेजी लाने के लिए उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने सभी बीएलओ की बैठक ली जिसमे 251 बी एल ओ में से 181 बी एल ओ मीटिंग में उपस्थित हो सके। उपजिलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी बीएलओ को डोर टू डोर जाकर सर्वे करें। नये युवाओं को जोड़ें। इतना ही नही सभी मतदाताओं के आधार कार्ड लिंक कराये। यह कार्य तेजी से करें जिससे कोई व्यक्ति रह न सके। अगर इस कार्य में लापरवाही बरती गई शिकायत मिलने पर संबंधित बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision