(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 26/09/19 उरई।जालौन।गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम रहावली बम्बी के पास एक बस और स्कॉर्पियो में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई जिसमें स्कार्पियो चालक सत्ते पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम कोथर तहसील मुरैना जिला भिंड गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गोहन थाना पुलिस और आसपास ग्रामीणों द्वारा इलाज हेतु थाना चिकित्सालय माधौगढ भेज दिया गया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो नंबर एमपी 30 सी 3631 जो कि रामपुरा से गोहन जा रही थी और सामने से आ रही बस नंबर यूपी 92T 4335 जो कि गोहन से रामपुरा जा रही थी दोनों में आपस में भीषण टक्कर हो गई जिसमें स्कार्पियो चालक सत्ते गंभीर रूप से घायल हो गया! गोहन थाना पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को रामपुरा चिकित्सालय भेजा!
गुरुवार, 26 सितंबर 2019
स्कार्पियो बस मे हुई टक्कर, स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल#Public Statement
स्कार्पियो बस मे हुई टक्कर, स्कार्पियो चालक गंभीर रूप से घायल#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
10:15 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें