Latest News

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

जिलाधिकारी की शिक्षा की सकारात्मक सोच का असर जिला मे दिखा#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 26/09/19 उरई।जालौन।जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर की अगुवाई में जनपद जालौन में शिक्षा के क्षेत्र में जो नवाचारो की श्रृंखला 1- पुरातन छात्र परिषद 2 - जालौन केरियर प्रोग्राम 3 - कौन बनेगा नन्हा कलाम 4 - किशोरी शिक्षा समाधान 5 - खेलो जालौन 6 - जालौन एजुकेशन ट्रस्ट सफलता पूर्वक अग्रसर है यह जिलाधिकारी की सकारात्मक सोच तथा प्रेरक नेतृत्व का प्रभाव है जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार शाही के द्वारा उनकी कल्पनाशीलता को मूर्त रूप देने में कुशल प्रबंधन एवं साझेदारी इनके द्वारा की जा रही है दिनांक 25 सितंबर 2019 को जनपद जालौन में "कौन बनेगा नन्हा कलाम" की प्रथमगत परीक्षा में 82450 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर किसी एक जनपद में किसी एक नवाचार में यह विश्व में संभव नहीं हो पाया है।

 अब तक जनपद जालौन ने अभिनव प्रयास करते हुए जनपद के सभी शिक्षकों /शिक्षणेतर तथा जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों ने अपना पूर्ण योगदान देकर "  कौन बनेगा नन्हा कलाम "को विश्वस्तरीय  प्रतियोगिता में शामिल कराया इस अभिनव प्रयास को रिकॉर्ड करने के लिए यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड के श्री शब्वाबी मंगल,चीफ़ रिकॉर्ड कन्सल्टेन्ट एवं इकबिन्दर सिंह गिल एजूकेटर यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड एवं उनकी टीम जो पूरे विश्व मे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने और नये रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण पत्र जारी करती है जिसके द्वारा पूरे जनपद का भ्रमण कर परीक्षा का अवलोकन /अभिलेखीकरण /वीडियोग्राफी/ फोटोग्राफी करते हुए परीक्षा व्यवस्था की पारदरिश्ता / शुचिता/ निष्पक्षता  को सराहा गया और जिला प्रशासन के कुशल प्रबंधन को अभी तक देश मे हुई परीक्षाओं में से उनके द्वारा अद्वितीय बताया गया।

तथा  छात्र छात्राओं के अन्दर छिपी प्रतिभा, वैज्ञानिक सोच व्यवहारिक क्रियाकलापों एवं उनके सर्वांगीण विकास में इस तरह का प्रयास जिला प्रशासन एवं शिक्षा का अभिनव प्रयास बताते हुए "कौन बनेगा नन्हा कलाम " को पूरे देश के लिए अनुकरणीय बताया गया है आज जनपद जालौन ने 862 परीक्षा केन्द्रो में 82450 छात्र छात्रों ने उत्साह दिखाते हुये परीक्षा में प्रतिभाग कर एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है जिसके लिये यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने जिलाधिकारी महोदय डॉक्टर मन्नान अख्तर जिला प्रशासन तथा शिक्षा विभाग को रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जो कि अभी तक का नया विश्व रिकॉर्ड बना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision