Latest News

सोमवार, 2 सितंबर 2019

हरितालिका तीज के व्रत को विधी अनुसार पूर्ण करने के लिए शिव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट)02 सितंबर 2019 आज हरितालिका तीज के व्रत की विधि को पूरा करने के लिए आज सोमवार को शिव मंदिरों मे लगी भक्तों की भीड़, यू तो अपना भारत देश देव प्रधान देश के नाम से जाना जाता हैं।जहां पर  हिंदूयों के बहुत से त्योहार व व्रत मनाए व रखे जाते है उनमे से एक तीज का व्रत भी है ये एक प्रकार का महिलाओ का व्रत है जोकि हिन्दू जाति मे बहुत ही कठिन माना जाता है।

 ऐसा कहा जाता हैं और पुराणों में भी लिखा है कि हरतालिका तीज का व्रत माता पार्वती जी ने अपने मन मुताबिक शिव जी को अपने पति के रूप में प्राप्त करने के लिए इस व्रत को किया था।इसलिए उन्होंने इस कठिन व्रत को पूरी निष्ठा और लगन के साथ पूर्ण करके यह वरदान प्राप्त किया।तब से यह व्रत महिलाएं,कुँवारी लड़कियां, व विधवा महिलाऐं भी अच्छे वर और अपनी पति की दीर्घायु के लिए माता पार्वती और शिव जी का यह व्रत पूरे रीत-रिवाज और निष्ठा के साथ पूरा करती है। यह व्रत महिलाये पूरे 24 घण्टे बिना कुछ खाय पीए ही पूरा करती है।और दूसरे दिन पूजा की पूर्ण विधि को पूरा करके ही कुछ ग्रहण करती है।

विधि को पूरा करने के लिए शंकर व पार्वती माता के मंदिर मे पूजा की जाती है उसके बाद ही व्रत सम्पूर्ण माना जाता है इस दौरान व सोमवार होने के कारण आज सवेरे से ही यशोदा नगर के गंगा पुर क्षेत्र  स्थित बाबा पातालेस्वर  मंदिरों मे महिलाये की भीड़ थी। सभी महिलाओ ने लाइन मे लग कर बाबा की पूजा करी व व्रत की विधि को पूरा किया और भगवान शंकर जी आशिर्वाद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision