(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)1 सितंबर 20019कानपुर :आज कल्यानपुर थाना के गुरदेव चौकी के चौकी इंचार्ज सत्य प्रकाश यादव ने अपनी निगाह अपराधियो पर जमा ली है अब अपराध पर अंकुश लगाने का कार्य सत्य प्रकाश ने बीड़ा उठाया लिया हैं।और ये कहा कि अब गुरुदेव चौकी में अपराध कम होगा। रात को वाहन चेकिंग हेतु गुरुदेव पैलेस चौराहा पर चेकिंग कर रहे थे तभी खास मुखबिर ने आकर बताया कि एक व्यक्ति चोरी का लैपटॉप मोबाइल चाँद वाली मस्जिद की तरफ से एक व्यक्ति आ रहा है इसके पास चोरी का मोबाइल और लैपटॉप है।
अगर इधर से जाया जाए तो पकड़ा जा सकता है चांद वाली मस्जिद के पास दीवार किनारे क्षेत्र के पास इंतजार करने लगे थोड़ी देर में चांद वाली मस्जिद की तरफ से एक व्यक्ति पैदल पिट्ठू बैग में लेकर चोरी का माल आता दिखाई दिया। हम पुलिस वालों को देख कर वह सक्स निकला और पीछे मुँह कर चांद वाली मस्जिद की तरफ से भागने लगा।लेकिन आवश्यक बल प्रयोग कर पुलिस वालों द्वारा पकड़ लिया गया यह ग्रुप का सरगना चोर था गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने में लगी टीम सत्य प्रकाश यादव चौकी गुरुदेव,मनोज पाटिल,इसरार अहमद, राहुल कुमार, अभिषेक मिश्रा ,प्रभात कुमार पाण्डेय शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें