Latest News

रविवार, 1 सितंबर 2019

पनकी थाने को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने अपराधी को माल सहित धर दबोचा#Public Statement


 (विरेन्द्र शर्मा, कु रिपोर्ट)01/09/2019 पनकी थाना क्षेत्र में चोरों और अपराधियों का बोलबाला बना हुआ है वही आज पुष्पराज सिंह ने एक अपराधी को माल सहित धर दबोचा बरामद में एक लैपटॉप और दो मोबाइल  और 5250 रुपये मिले पूछताछ के दौरान अपराधी चैन स्केचिंग और बड़ी-बड़ी चोरियां करता था इससे पहले भी जेल जा चुका था  पुष्पराज सिंह ने अपनी निगाह अपराधी के ऊपर बना रखी थी इसके चलते आज रात में अपराधी को पकड़ लिया और गंभीर धाराओं में मुकदमा लिख  के जेल भेज दिया।

वही बात करते हैं थाना अध्यक्ष अजय प्रताप की उनसे जब कोई सियोजी नंबर पर जानकारी मांगी जाती है तो साफ एक  शब्दआ जाता है की रात में हम किसी से नहीं मिलेंगे जो काम है वह दिन में  बताओ अपराधियों का खौफ दिन पर दिन इतना बढ़ता जा रहा है कि टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में जो नाम हैं वह भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं कभी भी आने वाले बड़े खतरे का संकेत दे रहे हैं मगर  प्रशासन अपने कान में तेल डाले हुए बैठा है जब कोई बड़ा हादसा होगा तब पुलिस कोई कार्यवाही करेगी इतनी लापरवाही से कार्य को निभाने वाली पुलिस अपराधियों के आगे नतमस्तक है

 पिछले दिनों भी कुछ पनकी थाना में बहुत सी ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं जो कि मुंह से बया करने योग्य नहीं है वही क्षेत्राधिकारी का कोई रुख देखने को अच्छा नहीं मिला जब भी फोन मिलाया जाता है तभी फोन नहीं उठता है इसकी जानकारी एसपी राजीव सुमन को दी गई तो राजीव सुमन जी का कहना है की अगर क्षेत्रा अधिकारी फोन नहीं उठा रहा है तो इसमें हम क्या करें जब अधिकारी ही ऐसा जवाब पत्रकारों को देंगे तो आम जनता के साथ क्या सलूक करते होंगे वह तो आप समझ सकते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision