Latest News

सोमवार, 2 सितंबर 2019

गणेश प्रतिमा ताजिया मोहर्रम अलम जुलूस के मध्य नजर रखते हुए आला अधिकारियों बैठक संपन्न।#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से जीत सिंह के साथ मोहम्मद जुनैद की रिपोर्ट) कानपुर: आज दिनांक 2 -09 2019 को समय 12:00 स्थान मर्चेंट चेंबर हाल मैं आयोजित मीटिंग गणेश प्रतिमा ताजिया मोहर्रम  अलम जुलूस को मध्य नजर रखते हुए आला अधिकारियों बैठक संपन्न हुई जिसमें हमारे S10 के सभी क्षेत्र के मेंबर क्षेत्राधिकारी सभी क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक माननीय जिलाधिकारी जी एवं एसएसपी साहब एसपी पूर्वी एसपी पश्चिमी एडीएम ने मर्चेंट चेंबर हाल में मीटिंग में कुछ आदेश S10 के मेंबर आईला मोहल्ला के वरिष्ठ व्यक्ति केस्को के अधिकारी एवं समिति के लोग के सामने त्यौहार को शांतिपूर्वक संपूर्ण बनाने का आदेश दिया और हर व्यक्ति को हिंदू मुस्लिम भाईचारे के मध्य नजर रखते हुए एक दूसरे का सहयोग का  आदेश दिया 

 और शांति पूर्वक  भाईचारे से  दोनों तेवर  अच्छी तरीके से  संपन्न हो जाए  और   जिन क्षेत्रों में S10 के मेंबर  को यह  जिम्मेदारी  दी  और  शक्ति से आदेश  दीया  पैगी  के साथ कोई भी असला  वगैरा  ना हो  जिससे  माहौल  खराब हो  आज आप लोगों से  गुजारिश है  कि आप लोग  इस पर नजर रखें  और तुरंत  हम लोग  को  सूचना दें  अगर  कोई व्यक्ति  इस किस्म की हरकत  करता है  और आपसे  वह मसला हल नहीं हो पाता है तो आप तुरंत प्रशासन को सूचना दें अपने क्षेत्र के  प्रभारी निरीक्षक  जी को सूचना देकर उस मामले को निपटा ले और  दोनों त्योहारों में इसी तरीके से  कोई भी खलल  बर्दाश्त  नहीं करूंगा  और सख्त से सख्त  कार्रवाई  होगी यही हमारा मीटिंग करने का आदेश है जिसका पालन हर व्यक्ति हर S10 का मेंबर क्षेत्रीय अधिकारी प्रभारी निरीक्षक और स्टाफ लोगों के ऊपर जिम्मेदारी है को बहुत चुस्ती फुर्ती के साथ त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न हो जय हिंद जय भारत।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision