Latest News

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक में कुपोषण रोकथाम पर हुई चर्चा#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)06/09/19कुपोषण की रोकथाम के लिए सितम्बर  राष्ट्रीय पोषण माह।उरई( जालौन ) तहसील सभागार मे उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कुपोषण को लेकर विभागीय लोगों की बैठक हुई ! जिसमें कुपोषण की रोकथाम के लिए सितंबर माह 2019 को "राष्ट्रीय पोषण माह" के रुप मे मनाने का निर्णय लिया है। उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह की अध्यक्षता में कुपोषण को लेकर आयोजित बैठक में  विभागार समीक्षा की गयी जिसमें कुपोषण रोकथाम के लिए सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण माह के रुप मे मनाने का निर्णय लिया गया ! 

तथा पोषण पांच प्रमुख घटक १- बच्चों के जीवन प्रथम 1000 दिन २-एनीमिया की रोकथाम ३-बच्चों मे दस्त नियन्त्रण ४-हैण्ड वाश ५-पोष्टिक आहार पर विशेष बल दिया गया ! तथा सभी को निर्देशित किया गया तथा सम्बन्धित अधिकारियों के ई मेल,आईडी तथा पासवर्ड दिया गया तथा निर्देशित किया कि प्रतिदिन की गतिविधियों को फीड कराये जिससे प्रगति की प्रति दिन ऑनलाइन समीक्षा की जासके ! बैठक में उर्मिला कुशवाहा सीडीपीओ,महेवा,  गोमती देवी सीडीपीओ कदौरा सरोज देवी एमएस,सावित्री एमएस,अवनीद्र मिश्रा एवीआरसी,कमल सिंह पूर्ति  निरीक्षक कालपी,राजेन्द्र गुप्ता एडीओ कदौरा,व महेवा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision