Latest News

बुधवार, 4 सितंबर 2019

बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार पर ग्लोबल यूथ बीच ऐवार्ड विजेताका हुआ ऐतिहासिक स्वागत#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)04/09/19 बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार पर मालदीव मे ग्लोबल यूथ बीच ऐवार्ड विजेता अमित द्विवेदी का हुआ ऐतिहासिक स्वागत।

 उरई (जालौन) अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा कालपी के सैकडो विप्र बन्धुओं द्वारा मालदीव मे पर्यावरण संरक्षण पर काम कर सम्मानित होने के बाद प्रथम नगर आगमन पर इटोरा प्रधान अमित द्विवेदी को फूल मालाओ से लाद दिया और अमित द्विवेदी जिंदाबाद के नारे लगाए। पर्यावरण संरक्षण पर विशेष कार्य करने के लिए देश मे कई पुरस्कार एवं सम्मान पाने वाले जनपद जालौन के विकास कदोरा की ग्रामसभा इटोरा के प्रधान युवा समाज सेवी पं,अमित द्विवेदी इतिहास  को मालदीव मे ग्लोबल यूथ बीच ऐवार्ड दिया गया।

जनपद जालौन क्या देश का नाम रोशन करने वाले अमित द्विवेदी का स्वागत करने के लिए सुबह 10 बजे यमुना पुल पर दर्जनों फोर व्हीलर टू व्हीलर के भारी लावलश्कर के साथ पहुंचे बिप्र बन्धुओं ने ब्राह्मण समाज का नाम रोशन करने वाले अमित द्विवेदी का ऐतिहासिक स्वागत करने के बाद पूरा काफिला नगर के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में विराजित गणपति के दर्शन के लिए पहुचा जहां पर सैकडो  लोगो ने माला पहनाकर अमित जी का अभिनन्दन किया ।


अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा संरक्षक पुजारी राजेंद्र द्विवेदी ने दुर्गम्बा मन्दिर मे तिलक कर आशीर्वाद दिया जहाँ पर भारी संख्या मे ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे जिनमे प्रमुख रूप से नगर इकाई अध्यक्ष पं, राजू पाठक डा बृजगोपाल द्विवेदी हरिश्चंद्र दीक्षित बापू पत्रकार अवधेश बाजपेई कैलाश स्वरूप बाजपेई, महासभा के विधान सभा प्रभारी आर एन शुक्ला, अरविन्द शुक्ला शरद शुक्ला सुबोध द्विवेदी दीपू तिवारी कल्लू शुक्ला दीपक शर्मा नीलाभ शुक्ला कृष्णा अग्निहोत्री प्रशांत शुक्ला ज्ञानेंद्र मिश्रा अक्षय द्विवेदी राहुल द्विवेदी विनायक शुक्ला मोहन शुक्ला हर्षित त्रिपाठी विवेक तिवारी शिवांग शुक्ला आदि ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision