(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)04/09/19 उरई (जालौन)बुंदेलखंड में जाने-माने फिल्म अभिनेता देवदत्त बुधौलिया के निर्देशन में एक बुंदेलखंडी फिल्म लौंडे लफाडे की शूटिंग चल रही है जिसके कुछ आज फिल्मी सीन कोच में भी शूट किए गए जिसमें छोटे छोटे बच्चों द्वारा फिल्म में किरदार भी निभाया गए इस फिल्म का निर्देशन कर रहे देवदत्त बुधौलिया ने बताया हमारा उद्देश्य की बुंदेलखंडी भाषा भी अपनी पहचान बना सके इसलिए हम बुंदेलखंडी भाषा को लेकर फिल्म बना रहे हैं और इस फिल्म का नाम भी हमने बुंदेलखंडी भाषा से ही लिया है इस फिल्म की कहानी भी बुंदेलखंड में गांवों में जो छोटे-छोटे बच्चे कैसे अपने बचपन में खेलते हैं और आगे जाकर क्या करते हैं वही हमने दिखाने का प्रयास किया है और पहले भी हम बुंदेलखंडी भाषा को लेकर कई फिल्में बना चुके हैं
जिनमें हमारी सबसे हिट फिल्म धड़ कोला थी और अभी हाल में ही हमारी एक नई फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम हालात है उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है उनको बढ़ाने के लिए सरकार हमारा सहयोग करें जैसे कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज आदि का किया जा रहा है
आपको बताते चलें की फिल्म अभिनेता देवदत्त बुधौलिया भी बुंदेलखंड के ही निवासी हैं और मुंबई के फिल्म इंडस्ट्रीज में अपना अच्छा खासा अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं उनके कई धारावाहिक टीवी पर प्रसारित भी हुई है जिनमें प्रमुख धारावाहिक सीआईडी f.i.r. चिड़ियाघर आदि है और कई बड़े फिल्म अभिनेताओं के साथ भी वह काम कर चुके हैं इस अवसर पर देवदत्त बुधौलिया के साथ आये हास्य फ़िल्म कलाकार शीलू पण्डित, रत्नेश लिटोरिया, बाल कलाकार अक्षत लिटोरिया,देवराज,हिमांशु इस मौके पर नगर की दर्पण संस्था के मृदुल दांतरे ,ऋषि झा ,दीपक सोनी,राजेश यादव ,अमन सक्सेना,सनी,निखिल सोनी,मधुर गर्ग,सलमान,दीपेश,हिमांशु,अमन सोनी,विकास साहू,हर्ष उपाध्याय एव समस्त दर्पण टीम मौजूद रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें