Latest News

शुक्रवार, 6 सितंबर 2019

बुढ़वा मंगल तथा ताजियों के निकालने को लेकर पुलिस ने परखी व्यवस्था#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)06/09/19 उरई (जालौन) आगामी बुढ़वा मंगल को होने वाले कार्यक्रम तथा ताजियों को दफनाने वाले रास्ते का पुलिस प्रशासन ने मौके पर जाकर जायजा लिया।
 
आज अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह तथा सीओ सिटी संतोष कुमार ने बुढ़वा मंगल के अवसर पर प्रसिद्ध मंदिर ठड़ेश्वरी मंदिर, तथा मंशा पूरण मन्दिर पर लगने वाले मेले एवं भक्तों की भीड़ तथा आने वाली महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को परखने के बाद उचित दिशा निर्देश दिए।

इसी प्रकार आने वाली 10 तारीख को शहर में ताजिया निकाले जाने हैं।ताजियों को निकालने वाली रास्ता का जायजा लेने के पश्चात पुलिस कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सभी कार्य संपन्न कराने के निर्देश दिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision