(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 07/09/19कानपुर नगर/ ग्रेपलिंग स्वर्ण व कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी अभय मिश्रा का विद्यालय संस्थान ने भव्य सम्मान किया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रेम प्रकाश त्रिपाठी सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग ने खिलाड़ी का माल्यार्पण कर अभय मिश्रा का सम्मान किया। इस दौरान विद्यालय के संरक्षक श्रीराम यादव, प्रधानाचार्य डॉ अनिरुद्ध, संचालन श्रवण कुमार मिश्रा एडवोकेट, ने किया साथ ही सुनील मिश्रा, संतोष मिश्रा, संदीप मिश्रा, सर्वेश मिश्रा, आलोक सहित विद्यालय शिक्षक व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बताते चलें 12वीं राष्ट्रीय ग्रैप्पलिंग प्रतियोगिता जोकि रोहतक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई थी ।
जिसमें शहर के 4 खिलाड़ियों ने अभय मिश्रा, सार्थक शुक्ला, स्नेहा पांडे ने प्रतिभाग करते हुए 7 पदक झटके थे। वही शहर के ही अभय मिश्रा नदिया बुजुर्ग क्रमासी देवी इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र है। उसकी इस उपलब्धि को देखते हुए विद्यालय संस्थान ने उसका भव्य सम्मान किया। विद्यालय के संरक्षक श्रीराम यादव ने विद्यालय में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष छूट का प्रधान रखा। वहीं दूसरी ओर ग्रैप्पलिंग प्रशिक्षक व महासचिव, गवर्नर एवार्डी सुनील चतुर्वेदी ने अपना उद्बोधन देते हुए ग्रैप्पलिंग खेल के बारे में बच्चों को बताया। साथ ही बालिकाएँ आत्मरक्षा हेतु इस खेल को कैसे अपने जीवन में समाहित करें इस विषय पर अपने विचार दिए।
पदक विजेता खिलाड़ी के बारे में जानकर बच्चों में उत्साह व खुशी की लहर दौड़ गई। खिलाड़ी अभय मिश्रा ने पदक पाने का श्रेय अपने प्रशिक्षक सुनील चतुर्वेदी को दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें