Latest News

रविवार, 22 सितंबर 2019

रिवॉल्वर के साथ Tik-Tok पर वीडियो बनाना पड़ा खतरनाक,अचानक चली गोली जबड़े में लगी#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 22/09/19 ललितपुर. टिक टॉक (Tik Tok) वीडियो बनाने का जादू इन दिनों सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन कभी कभी टिक टॉक (Tik Tok) का चक्कर खतरनाक भी साबित हो जाता है और जान पर बन आती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ललितपुर (Lalitpur) से सामने आया है. जहां टिक टॉक के चक्कर में युवक (Youth) को गोली लग गई. युवक को निकट के अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने पर युवक को झांसी (Jhansi) रेफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना ललितपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र की है. यहां रहने वाला दीपक नामक युवक छुट्टी मनाने के लिए अपने दोस्तों के साथ राजघाट बांध गया हुआ था. यहां मौज मस्ती के दौरान रिवॉल्वर लेकर युवक मोबाइल से टिकटॉक वीडियो बनाने लगा. इसी दौरान अचानक गोली चल गई. गोली सीधे युवक के जबड़े में जा फंसी. गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर गया....


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision