(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 01/10/19 उरई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के150वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर तुलसी धाम में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए स्तंभकार के पी सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी जी के 150वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन तुलसी धाम सभागार में संपन्न होगा।उन्होंने बताया कि संगोष्ठी का विषय "वर्तमान पत्रकारिता महात्मा गांधी जी के आईने में" होगा। संगोष्ठी का शुभारंभ जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने जनपद के सभी प्रबुद्धजनों, पत्रकारों से आग्रह किया है कि इस अवसर पर संगोष्ठी में सम्मिलित होकर अपने विचार प्रकट कर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें