(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 07/10/19मुजफ्फरपुर से सूरत जाने वाली 19040 अवध एक्सप्रेस से झांसी-कानपुर रेलवे ट्रैक पर जालौन में एट रेलवे क्रॉसिंग नंबर 169 पर एक बाइक टकरा गई। इससे ट्रेन करीब पंद्रह मिनट खड़ी रही। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है। आरपीएफ राजीव उपाध्याय का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कानपुर की ओर से झांसी की तरफ जा रही अवध एक्सप्रेस सुबह 9.48 बजे एट रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तब क्रासिंग नंबर 169 बंद थी। तभी पटेलनगर, कोंच निवासी अमित यादव ने क्रासिंग बंद होने के बावजूद क्रासिंग के नीचे से बाइक निकालनी चाही, जैसे ही वह ट्रैक के पास पहुंचा तभी उसने अवध एक्सप्रेस तेजी से आती देखी तो ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भाग गया।...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें