Latest News

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

सात लाख रूपए सहित 21 जुआरी पकड़े#Public Statement



(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 25/10/19 उरई।जनपद जालौन पुलिस को आज बीती रात बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है जिसके चलते पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर सतीश कुमार के आदेशानुसार जिले की स्वाट व सर्विलांस टीम एवं सीओ सिटी के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने जिले के सबसे बड़े जुए के अड्डे पर छापा मारा जिसमें लगभग सात लाख रूपए व 22 एंड्राइड मोबाइल  बरामद किया पकड़े गए सट्टा माफिया के. के विगत 3 वर्ष से लगातार उरई शहर में जुआ व सट्टे का कारोबार बराबर पुलिस की सर परिस्थिति में करता रहा है परंतु वर्तमान पुलिस अधीक्षक ने अपना रवैया उसके प्रति कठोर किया और जिसके चलते आज जालौन पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर 21 जुआरियों व ₹687250 व 22 एंड्राइड मोबाइल सहित बरामदगी की गई जालौन की पुलिस अपने आप को बड़ा प्रोत्साहित समझ रही है कि उसने इतनी बड़ी संख्या में जुआरियों को एक साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की है पुलिस अधीक्षक जालौन ने प्रसन्न होकर गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का पुरस्कार भी दिया है

 आपको बता दें कि उरई शहर के राजेंद्र नगर के कृष्ण बिहारी अहिरवार के घर पर तीसरी मंजिल पर शहर का सबसे बड़ा जुआ होता था जो कि उरई पुलिस को बड़ी चुनौती दे रहा था क्योंकि पुलिस आमतौर पर उस पर हाथ नहीं डाल पा रही थी 
परंतु आज पुलिस अधीक्षक के आदेश पर संयुक्त टीम ने छापा मारकर 21 जुआरियों को गिरफ्तार किया और वहीं पर एसपी जालौन ने बताया 13 जी एक्ट के तहत सभी लोगों को जेल भेजा जा रहा है और बाद में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी कुछ लोग भागने में सफल भी हुए हैं उनके भी घर पुलिस दबिश दे रही है 
एसपी जालौन ने कहा है इतने बड़े जुआ को पकड़ने के बाद निश्चित तौर पर शहर में चल रहे जुआ व सट्टा के खेलों में कमी आएगी और लोग शांतिपूर्वक दीपावली का त्यौहार मना सकेंगे

बाइट - पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ सतीश कुमार




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision