Latest News

बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

35 वर्ष बाद लौटी लापता युवक के मिलने से परिवार में खुशी की लहर#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 30/10/19 उरई। जनपद जालौन के ब्लॉक कुठौन्द  के अंतर्गत ग्राम शंकरपुर में  उमाशंकर राजपूत जिसकी उम्र लगभग 47 वर्ष हो चुकी है दीपावली के पावन पर्व पर कई वर्षों से रहे लापता जैसे ही परिवार वालों से संपर्क हुआ और अपना जीवन परिचय बताया 12 वर्ष पूर्व की जान पहचान आपनों को बताते हुए अपने को साबित किया और ग्राम के कई बुजुर्ग लोगों को तथा पूर्व प्रधान उमाशंकर को तथा ग्राम के कई बुजुर्ग पुरुषो को अपना परिचय दिया इतने समय ना आने का कारण भी बताया कितने वर्षों तक मेरा मानसिक संतुलन की वजह से मे अपने परिवार व अपने गांव की ओर आकर्षित  नहीं हो रहा था । इसलिए दिवाली के 1 दिन पहले मेरे  पिता सपने मे आये और मुझे  ऐसा लगा कि जैसे मेरे पिता मुझे घर आने के लिए और अपने साथ ले जाने के लिए आए हुए हैं तभी मैं नींद से जागा और मुझे यह आभास हुआ की मेरा कोई परिवार भी है मैं यहां इतने समय तक से रह रहा हूं परिवार की ओर मैंने कभी ध्यान नहीं दिया तब मे शिवाय दीपावली के दिन ही अपने गांव शंकरपुर आने के लिए तुरंत तैयार हुआ उस समय मैं अयोध्या में था अयोध्या से कानपुर की ओर आने वाली बस से कानपुर आया और कानपुर टू औरैया की आने वाली बस पर ही तुरंत बैठा और औरैया आया औरैया से जनपद जालौन की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित ग्राम शंकरपुर मेरी जन्मभूमि है तब मैं वहां के लिए वाहन द्वारा प्रस्थान किया दीपावली के दिन ही मैं अपने परिवार वालों से मिला मेरे दो भाई है एक का नाम मानसिंह दूसरे का नाम लल्लू है मेरे पिता कई वर्ष पूर्व स्वर्गवासी हो चुके हैं यह जानकारी मुझे तभी प्राप्त हुई जब मैं अपने घर पर आया एक जानकारी की खबर पाकर हमारे ग्राम के सभी छोटे बड़े बुजुर्ग आदि मुझसे मिलने के लिए आतुर होकर मुझसे मिलने आए अब मैं पिता का दायित्व निभाते हुए दोनों भाइयों की देखभाल करूंगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision