Latest News

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

आरपीएफ की सतर्कता के आगे आरजकतत्वो के हौसले पस्त#Public Statement


(प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट) 25/10/19फफूंद : महिलाओं को सुरक्षित यात्रा का मिल रहा एहसास महिला कोचों में नही दिख रहे पुरूष आसपास

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संदिग्धों की ली जाती है तलाशी और की जाती है पूछताछ

दिनांक 25.10.19 को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त महोदय के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट फफूंद द्वारा महिला कोचो में यात्रा करने वाले तथा विस्फोटक पदार्थ लेकर चलने वाले व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गई।

दौराने चैकिंग विभिन्न ट्रेनों में 26 व्यक्तियों को अनधिकृत रूप से महिला कोच में यात्रा करते समय पकड़ कर चालान किया गया । चैकिंग में विस्फोटक सामग्री नहीं बरामद हुई
महिलाओं एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision