Latest News

शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

टोल पर छापा मारकर पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार#Public Statement

(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 12/10/19उरई। आटा पुलिस ने शुक्रवार को आटा टोल पर छापा मारते हुये एक मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया हैं, जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये पुलिस ने उनके खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही की है। पिछले दिनों आटा टोल प्लाजा पर एक विवाद हो गया था, इस मामले में टोल कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था, इस मामले में वांछित टोल कर्मी आशीष मिश्रा पुत्र ओम शंकर मिश्रा निवासी बघौरा और नीरज श्रीवास्तव पुत्र कृपा शंकर श्रीवास्तव निवासी ज्वाला नगर रामपुर उकासा थाना आटा को धारा छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। वही इस दोनों के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की एवं अन्य 14 लोगों के विरुद्ध 107/116 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision