Latest News

मंगलवार, 15 अक्टूबर 2019

बालक,बालिकाओं की खेल कूद प्रतियोगिता आज संपन्न हुई#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) उरई।आज दिनांक 15.10. 2019 को 64 वा जनपदीय युवक समारोह 2019 के द्वितीय दिवस में महंत भगवत विशाल कदौरा के मैदान में लंबी कूद, गोला फेंक ,तवा फेक, 600 मीटर दौड़ ,1500 मीटर दौड़,लंबी कूद ,हैमर थ्रो कु जूनियर सबजूनियर व सीनियर वर्ग के बालक बालिकाओं को प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं की चित्रकला प्रतियोगिता व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें कुलदीप गुप्ता, उत्तम कुमार निरंजन ,रवि शंकर अग्रवाल ,विकास उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत निम्न प्रतियोगिताएं संपन्न हुई जिसमें योगासन प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज उरई प्रथम ,फतेहचन्द्र स्मा उड्नपुर पूरनपुर द्वितीय, तथा राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा तृतीय ,स्थान रहे, गायन एकल मे  सौरभ श्रीधर गांधी इंटर कॉलेज उरई प्रथम ,सेवबाबू महंत भगवत विशाल कदौरा  द्वितीय, व पर तृतीय पर सुमित कुमार राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा, तथा गायन युगल एवं गजल में प्रथम गांधी इंटर कॉलेज उरई द्वतीय, राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा तथा तृतीय महंत भगवत विशाल इंटर कालेज कदौरा वादन युगल प्रथम महन्त भगवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा ,तृतीय राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा , तृतीय गांधी इंटर कॉलेज उरई ,सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं द्वारा नियम कार्यक्रमों के परिणाम गायन एकल में कुमारी हिमांशी गांधी इंटर कॉलेज उरई प्रथमं ,कुमारी ग्रेसी वर्मा महन्त भगवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा द्वितीय, तथा कुमारी जिया देवी राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा तृतीय, स्थान योगासन मे प्रथम  गांधी इंटर कॉलेज इंटर उरई द्वितीय राजकीय कॉलेज कदौरा तथा तृतीय महन्त भगवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा, वादन एकल मे कु दीपिका महन्त भगवत विशाल इंटर  कॉलेज कदौरा प्रथम, कु कुसमा राजकीय इंटर कॉलेज कदौरा द्वितीय, तथा तृतीय वैसाली गांधी इंटर कॉलेज उरई की रही मानसी गांधी इंटर कॉलेज की प्रथम स्थान पर रही।

गजल मे हिमान्शी गान्धी इंटर कालेज उरई कि प्रथम स्थान पर रही जिया देवी राजकीय मुमताज इंटर कॉलेज कदौरा द्वितीय पर तथा ग्रेसी वर्मा महन्त भगवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा तृतीय पर रही गिरा के रूप में रही न्याय के रूप में श्री भगवान सिंह  श्री वीर सिंह इंटर कॉलेज बबीना,अरविंद राजकीय हाई स्कूल काशीपुरा व  जितेंद्र सक्सेना प्रधानचर्य राजकीय हाई ईटो व योगेन्द्र नाथ  व्यास हाई स्कूल ईर ने प्रमुख योगदान दिया कार्यक्रम का संचालन श्री जयदेव नगाइच प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज बगरा के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision