Latest News

सोमवार, 14 अक्टूबर 2019

64वॉ जनपदीय युवक समारोह (क्रीड़ा प्रतियोगिता) महंत भागवत विशाल इंटर कॉलेज में हुआ#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 14/10/19 उरई।आज दिनांक 14 अगस्त 2019 को महन्त भगवत विशाल इंटर कॉलेज कदौरा जालौन में 64 जनपदीय  युवक समारोह खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राया 11:00 बजे सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ऊरई की अध्यक्षता में हुआ मुख्य अतिथि माननीय नरेंद्र सिंह जादौन विधायक कालपी एवं माननीय मूलचन्द्र निरंजन विधायक माधौगढ द्वारा संयुक्त रूप से मार्च पास्ट की सलामी ली इस खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के एक सौ दस विद्यालयों एवं 3000 प्रतिभागी छात्र एवम छात्राओं ने प्रतिभाग किया जो अब तक की सबसे अधिक भागीदारी रही।

इससे पहले प्राय 10:00 बजे सड़क सुरक्षा रैली राजकीय मुमताज इंटर कॉलेज कदौरा श्रीमती सोमलता यादव सहायक परिवहन अधिकारी की देखरेख में रैली का आयोजन किया जिलाध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता नगर अध्यक्ष जगतनारायण विश्वकर्मा एवं विजय निस्वापुर उपस्थित रहे संयोजक श्री रामनाथ सुमन की द्वारा सम्पूरण व्यवस्थाओं का उचित ढंग से प्रबंधन किया गया अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री भगवत पटेल द्वारा आगुन्तक विधायक को गणो एवं अतिथियो व प्राधानाचर्य एवं व्ययाम शिक्षको का आभार व्यक्त किया क्रीडा संचालन श्री के के गुर्जर ,पी डी कुशवाहा पृथ्वीपाल राजेश चन्देल, मनोज सचान, वीर पाल आदि शिक्षको के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision