Latest News

गुरुवार, 31 अक्टूबर 2019

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का बना मजाक#Public Statement

 

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से वर्तिका कुशवाहा की रिपोर्ट)फर्रुखाबाद में मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती बनी मजाक ।

 फोटो सेशन कर सोशल मीडिया पर लाइक बटोरने का किया जा रहा पूरा प्रयास।

 दौड़ पटेल पार्क से चलकर रेलवे रोड, चौक, नेहरु रोड, घुमना, लाल दरवाजा, बस अड्डा होते हुए बद्री विशाल डिग्री कालेज पंहुची

बद्री विशाल कालेज में लगी सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को एक माला तक नही हो सकी नसीब 

भाजपा नेताओ ने बद्री विशाल कालेज से सफेद फूल तोड़ कर सरदार वल्लभभाई पटेल  की मूर्ति पर चढ़ाये  

और  वहा पर लगी बांकी मुर्तिया एक फूल के लिए मुँह ताक रही फर्रुखाबाद में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती

इस मौके पर सांसद मुकेश राजपूत, सदर विधायक  मेजर सुनील दत्त और जिलाध्यक्ष डॉ० भूदेव सिंह राजपूत, कायमगंज विधायक अमर सिंह खटिक, मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision