Latest News

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019

कानपुर मतैया पुरवा क्षेत्र में दीवाली आते ही जुआड़ियो की सजने लगी बजार#Public Statement


(रिया गोस्वामी की रिपोर्ट) 25/10/19 मतैया पुरवा क्षेत्र मे बउआ मतैया खुलेआम चलवा रहा जुए की बुक।
(कानपुर) वैसे तो कानपुर एडीजी एसएसपी के सख्त कानून से अपराधियों में खौफ बना हुआ है लेकिन वही काकादेव थाना अंतर्गत मतैया पुरवा क्षेत्र में सुनील राजपूत उर्फ बउआ मतैया खुलेआम जुए की बुक फिर से चालू कर रखा है आपको बताते चलें इस जुए की बुक में कानपुर शहर के टॉप क्लास अपराधियों को उठना बैठना है सुत्रो की माने तो वही कुछ सिपाही भी जुए की फड़ चलाने पर मोटी रकम वसूलते हैं वही बउआ मतैया पर कानपुर के कई थानों से गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं अब देखना यह है जैसे पहले काकादेव थाना अध्यक्ष ने बउआ मतैया की जुए की बुक बंद कराई थी क्या इस बार भी यह जुए की फड़ बंद कराने में सफल रहेंगे बउआ मतैया अपने ठिकाने महिने दो महिने मे चेंज करता रहता है पुलिस से बचने के लिए कई बार काकादेव फजलगंज पुलिस ने भी बउआ मतैया को रंगे हाथ पकड़ा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision