Latest News

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019

जावेद हत्याकांड का पुलिस द्वारा खुलासा न होने पर परिजनों ने रोड पर लगाया जाम#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 17/10/19  उरई ( जालौन ) नगर के उदनपुरा निवासी जावेद की एक माह पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा हत्या किये जाने तथा पुलिस द्वारा खुलासा न किये जाने को लेकर मृतक के परिजनों ने मुन्ना फुलपावर चौराहे के पास नेशनल हाइवे रोड का चक्का जाम कर धरने पर बैठ गये ! मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह के आश्वासन के बाद जाम को खोला गया ! तथा जाम में फसे यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला उदनपुरा निवासी जावेद की  15 सितम्बर की रात्रि तिरही के बम्बे के पास अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर दी थी ! पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए अनेक लोगों को हिरासत मे लेकर पूंछ तांछ की गयी थी तथा तथा स्वाट टीम को भी लगाया गया था लेकिन घटना का खुलासा एक माह बीतने के बाद पुलिस द्वारा न किये जाने व मुहल्ले के लोगो को पकड कर पुलिस द्वारा परेशान किये जाने को लेकर बुधवार को मृतक की मां विल्कीज की अगुवाई मे सैकडों लोगों ने पुलिस से नाराज होकर मुन्ना फुलपावर चौराहे के पास नेशनल हाइवे रोड पर बैठकर जाम लगा दिया ! जिससे वाहनो का आवागमन ठप्प हो गया ! सूचना पर मौके पर पंहुचे अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने मां को घटना का शीघ्र खुलासा किये जाने व पकडे गये निर्दोष लोगो को छोडे जाने के आश्वासन पर एक घण्टे बाद जाम को खोला गया! जाम मे फसे सैकडो वाहन व उसमे बैठे यात्रियों ने राहत की  सांस ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision