(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 22/10/19 उरई ।कुठौन्द थाना क्षेत्र के ग्राम दोनापुर /मदनेपुर के निवासी थे! उन्हीका नैनापुर स्थित राधिका होटल संचालक सुबोध मिश्रा की आयु लगभग 45 वर्ष पुत्र शिवशंकर मिश्रा ने अज्ञात कारणों के चलते उन्होंने जहर खा लिया! जब उनके परिवार वालों को इस की जानकारी मिली तो फिर वे लोग उनको आनन फानन में औरैया के जिला अस्पताल मे उनको भर्ती कराया गया! उनकी गम्भीर हालत होने की वजह से उनको डॉक्टरो ने कानपुर रिफर कर दिया! कानपुर जाते समय होटल संचालक सुबोध मिश्रा ने बीच रास्ते मे ही दम दिया।बताया जाता है कि मृतक सुबोध मिश्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने छह सात लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। अब पुलिस इस प्वाइंट पर क्या काम करती है, यह देखने वाली बात है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें