Latest News

बुधवार, 30 अक्टूबर 2019

जालौन पुलिस ने स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आठ लाख की स्मैक बरामद की#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 30/10/19 उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जालौन पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब आठ लाख की स्मैक के साथ बिक्री के तीस हजार रुपए भी बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है।एसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की। पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि जालौन थाना प्रभारी निरीक्षक अपराधियों की रोकथाम तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोक थाम के गश्त कर रहे थे कि मुखबिर की सूचना मिलने पर राजा सिंह पुत्र कैलाश सिंह निवासी सालाबाद थाना जालौन को मय स्मैक के गिरफ्तार किया। उसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मुहल्ला तोपखाना जालौन से छोटू उर्फ ताकिब पुत्र बहीद खां एवं जरीना पत्नी बहीद खां निवासी गण मोहल्ला तोपखाना थाना व कस्बा जालौन को स्मैक सहित गिरफ्तार किया। 

 गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के पास से पुलिस ने 380 ग्राम स्मैक तथा स्मैक की बिक्री के 30700 रुपये नकद बरामद किए। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा सिंह तथा छोटू उर्फ ताकिब के विरूद्ध आधा आधा दर्जन मुकदमा पंजीकृत हैं। अभियुक्तों के पास से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 लाख के बराबर कीमत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, उप निरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्र, रफीक अहमद, स्वामी नाथ पान्डेय कां0 लवकुश तथा भूपेश कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने उक्त टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision