Latest News

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

होनहार अमन खां को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित#Public Statement


(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 21/10/19 उरई।जिला जालौन तहसील कोंच के ग्राम खकसीस निवासी समाजसेवी डा इनाम उल्ला खाँ के पुत्र अमन खान ने कला के चित्र में कहीं ऐसे अद्भुत एवं अनोखे कार्य किए और जिले का नाम रोशन किया वर्ष 2013 में इंदिरा गांधी कला केंद्र नोएडा मैं सबसे छोटा बारीख लेकर अपना नाम वर्ष 2013 के इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया चावल के 44 दानों पर राष्ट्रगान लिखा था महान कवि स्व.हरिवंश राय बच्चन साहब विख्यात पुस्तक मधुशाला की समस्त 135 कविताओ को मात्र दो पोस्टकार्ड पर लिखा है एवं 2 से0मी0 चौडी 3 से0मी0 लम्बी पुस्तक मे भी मधुशाला 135कवितओ को अंकित किया है पिछले वर्षी इनकी कला को सैफई महोत्सव में भी कराया गया एवं प्रमाण पत्र नगद राशि से सम्मानित किया गया था इनकी सोच रही है कि हमेशा कुछ अलग और नया किया जाए इनकी कला को उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्री अहमद हसन ने भी तारीख की थी युवा कलाकार अमन खान को अनेकों संस्था और जनपद के अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रशंसा की अमन का अगला, लक्ष्य गिनीज बुक में नाम दर्ज करा कर जिले का मान बढ़ाना है अभी हाल ही में अमन खान को लोकप्रिय जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने इनकी कला को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision