(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)उरई।आज दिनांक 15 -10 -2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई के निर्देशन में चौकी इंचार्ज वल्लभनगर योगेश पाठक उपनिरीक्षक राहुल सिंह उप निरीक्षक योगेंद्र शर्मा उपनिरीक्षक मनसूर अंसारी उप निरीक्षक अशोक कुमार मय कांस्टेबल कृष्ण वीर इंदौलिया कांस्टेबल आकाश दीक्षित कांस्टेबल आकाश बाबू कांस्टेबल कांस्टेबल मोहित कुमार द्वारा नया रामनगर उरई से 12 अभियुक्तों महेंद्र कुमार यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी डकोर दूसरे का नाम दीपक कुमार यादव पुत्र संतोष कुमार निवासी डकोर तीसरे का नाम शैलेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय करण सिंह निवासी गांधीनगर उरई चौथा का नाम व रोहित पुत्र सुधीर कुमार नया रामनगर पांचवा का नाम मन्नूर उर्फ उपेंद्र पटेल पुत्र लाल सिंह निरंजन नया रामनगर छठवीं का नाम धीरू सेंगर पुत्र धर्मेंद्र सिंह सेंगर नया रामनगर सातवे का नाम राघवेंद्र पुत्र सुदामा प्रसाद निवासी गोपालगंज आठवे मंजेश पुत्र स्वर्गीय बलवीर सिंह निवासी नया रामनगर नोवे का नाम अतुल उमरे पुत्र रामकिशन निवासी नया रामनगर दसवे का नाम सुनील राजपूत पुत्र रामसिंह निवासी नया रामनगर 11वे का नाम राघवेंद्र पुत्र ब्रजराज सिंह निवासी नया रामनगर 12वे का नाम हेमंत पुत्र लल्लू राम निवासी नया रामनगर को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया माल फड़ व जामा तलाशी से35200 रुपए बरामद हुए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें