(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट) 12/10/19 उरई।जालौन। गाँधी महाविद्यालय उरई के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष रहे स्व0 डा दिनेश चन्द्र द्विवेदी की स्मृति मे मेधा परीक्षण के लिये कल यानि 13 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे होगी बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता! उक्त जानकारी देते हुये,समिति के अध्यक्ष, अधिवक्ता व सरस्वती विद्या मन्दिर के सह प्रबंधक अरविंद कुमार गौतम चच्चू ने बताया कि जिले मे कुल पाँच केन्द्र बनाये गये है जिन पर परीक्षार्थी परीक्षा देगे!उन्होने बताया परीक्षा ठीक 11 बजे प्रातः प्रारम्भ होगी और 1बजकर 30 मिनट पर समाप्त होगी ! सभी प्रतिभागी समय से परीक्षा केन्द्रो पर पहुचे! परीक्षा आयोजको के अनुसार उरई नगर और आसपास के लिये आचार्य नरेन्द्र देव इंटर कालेज , आटा क्षेत्र मे बेनी माधव तिवारी इंटर कालेज, माधौगढ ऊमरी क्षेत्र के लिये श्रीमती रसकेन्द्री देवी महाविद्यालय ऊमरी, रामपुरा जगम्मनपुर के लिये एफ एल जे एल शिक्षा निकेतन रामपुरा , कुठौद और आसपास के लिये आदर्श विद्यापीठ इंटर कालेज कुठौद केन्द्र बनाये गये है !
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें