(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ से अनूप हजारिया की रिपोर्ट) 22 अक्टूबर 2019 कानपुर: पनकी के काशीराम कॉलोनी में रहने वाली जनता ने आज नगर निगम केडीए की स्वच्छ भारत मिशन की हार को देखते हुए।आज खुद ही क्षेत्र की जनता ने ब्लॉक न0 205 की सामने वाली नालियो को महिलाओं और पुरुषों ने अपने ही हाथों से मिलकर सफाई की।वहीं काशीराम की कॉलोनी में निवासी विनीता जिसे संवददाता अनूप हजारिया ने पूछताछ किया की यहां कब से सफाई नहीं हुई तो वहाँ की परेशान जनता भड़क गई।और बोली की हम लोग जब से यहाँ रह रहे हैं तब से यहां पर कोई सफाई नहीं हुई है।
और यहां पर ना तो कोई सफाई कर्मचारी है और ना ही कहीं पानी सुचारू रूप से आता है हम लोग यहां पर नर्क की तरह पड़े हुए हैं और हम गरीबों की यहां कोई भी अधिकारी नहीं सुनने वाला है।हम लोग अधिकारियों के पास चक्कर लगा लगा के थक चुके थे इसलिए आज हम लोग ने जाम नाली की सफाई खुद मिलकर करी।और कहाँ की ना तो यहां पर कोई पार्षद है और ना ही विधायक जो आज तक नजर नहीं आया। बस हम गरीबों की जिंदगी कूड़े के ढेर की तरह पड़ी हुई है।
हम आपको बता दे कि यह काशीराम कॉलोनी जो कि मायावती के शासन काल के समय इस योजना का प्रस्ताव लागू हुआ था जो की यह कॉलोनी बनकर तो तैयार हो गई लेकिन यहां पर कॉलोनी की बनी हुई बिल्डिंगे सबसे खराब मैटेरियल से बन कर तैयार हुयी है की अगर हल्की सी भी यहां पर भूकंप का झटका लगे तो एक लाइन से सारी बिल्डिंगे ढह कर मलबे में तब्दील हो जाएगी।और यहाँ की व्यवस्थाओ की बात करे तो मायावती सरकार के जाने के बाद से ही यह कॉलोनी ज्यो की त्यों पड़ी है वहां पर जीवन यापन करने की आज कोई भी सुविधा नहीं है।लेकिन गरीब मजबूर परिवार फिर भी मजबूरी वश वहां पर कूड़े के समान जीवन यापन कर रहे हैं।जिनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें